इंटरनेशनल योग दिवस की पूर्व संध्या पर नटराज नृत्य कला केंद्र में ऑनलाइन योग कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें

इंटरनेशनल योग दिवस की पूर्व संध्या पर नटराज नृत्य कला केंद्र में ऑनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि शांतिकुंज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के डीन प्रो अभय सक्सेना जी का स्वागत डॉ एम् के शर्मा ने किया , अभय सक्सेना द्वारा बच्चों के लिए विशेष रूप से कॉविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए योग ओर अन्य साधनों का अभ्यास कराया गया ओर तनाव से बचने और एकाग्रता बढ़ाने के लिए अनेक योग के उपाय बताए , इसके बाद योग गुरु लवकुश द्वारा सभी उपस्थित लोगों को रोग निवारण हेतु योगासनों का अभ्यास कराया गया, जिसमें तनाव मुक्ति, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर , मोटापा, के लिए योग आसन का प्रयोग बताया गया , इसके बाद नटराज नृत्य कला केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा डांस विद योगा का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्राची ,ऋषिका ,तान्या ,सुहानी कविता , प्रियांशी, दिव्यांशी , दृष्टि, रिया, रीतिका, अदित्री, ख्याति, लव्याना, पूजा, प्राची, रक्षिता, सरोज, तारा, तपस्वनी, पलक, वैष्णवी, खुशी, आदि ने भाग लिया , निर्देशिका वंदना शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया , कार्यक्रम का संचालन वामा शर्मा ने किया

You cannot copy content of this page