आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी व भीमताल परिसर में भव्य रुप से किया गया योग उत्सव का आयोजन

ख़बर शेयर करें


कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुविवि के डी०एस०बी० एवं भीमताल परिसर में योग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनएसएस व एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

डी०एस०बी० परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने कहा कि आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग’ विषय के साथ मनाया जा रहा है। विचारों के संतुलन से ही मनुष्य का उत्थान संभव है। जीवन विचारों के इर्द गिर्द घूमता है, योग द्वारा विचारों पर संतुलन किया जाना पूर्णतया संभव है, इससे मनुष्य का उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि योग का अभ्यास है आनंद, स्वास्थ्य और शांति लाता है और यह व्यक्ति की आंतरिक चेतना तथा बाहरी दुनिया के बीच संबंध को मजबूत करता है।

यह भी पढ़ें -  डी.एस.बी.परिसर में औषधिय पौधे एवम प्राकृतिक उत्पाद पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की जा रही है आयोजित

इस अवसर पर योग विभागाध्यक्ष डॉ० सीमा चौहान ने बताया कि विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा विगत 21 दिनों में विद्यालयों, अस्पतालों, पार्क, औद्योगिक संस्थाओं में 21000 से अधिक लोगों को योग के बारे में जानकारी दी गई और योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो० ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर निदेशक, डी०एस०बी० परिसर प्रो० एल०एम० जोशी, योग विभाग समन्वयक प्रो० संजय घिल्डियाल, प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा, प्रो० एल०एस० लोधियाल, प्रो० लता पांडे, डॉ० गीता तिवारी, डॉ० रीतेश साह, डॉ० महेन्द्र राणा, श्री दुर्गेश डिमरी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजन में दीपा आर्य, स्वेता अधिकारी, सरिता दानू, रूपा कोहली, सुभम विश्वकर्मा, लकी नैनवाल, हिमानी, प्रमोद कुमार आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -  रोजगार- नैनीताल बैंक में में निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, अधिकतम आयु 33 वर्ष

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में भी भेषज विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया। भेषज विज्ञान द्वारा आयोजित योग शिविर का शुभारम्भ निदेशक भीमताल परिसर प्रो० पी०सी० कविदयाल द्वारा एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा योग शिविर का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष प्रो० बीना पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० अनीता सिंह, डॉ० कुमुद उपाध्याय, डॉ० आदेश कुमार एवं श्री लक्ष्मण रौतेला आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page