ख़बर शेयर करें


लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय वृहत वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू और ग्राम पंचायत दीना हल्दूचौड़ के ग्राम प्रधान के सहयोग से कराया गया। जिसमें 105 से अधिक लोगों ने कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पांडे ने छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, रोवर्स रेंजर्स और स्थानीय जनता जनार्दन को अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय वैक्सीनेशन शिविर स्थल में वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया। कोविड -19 कलस्टर सुपरवाइजर डॉ. पी.सी. पाण्डे के दिशा निर्देशन में उनकी तकनीकी सहयोगी टीम द्वारा लोगों को कोविशील्ड और कोवेक्सिन की प्रथम और द्वितीय डोज का टीकाकरण कराकर एक दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दीना के ग्राम प्रधान हेमा जोशी, पूरन चन्द्र जोशी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे, कैम्पस एंबेसडर्स डॉ.गीता तिवारी, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.अजीत कुमार सैनी, डॉ.मंजू जोशी, डॉ.दीप्ति बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, भुवन चन्द्र सनवाल, हिमांशु शर्मा, राकेश कुमार, जयपाल, गणेश दत्त जोशी आदि महाविद्यालय कार्मिक एवं स्थानीय जनता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय वैक्सीनेशन शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स, क्रीड़ा प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ और संस्कृति समिति द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

You cannot copy content of this page