पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा के विभिन्न विषयों में रिक्त रह गई सीटों के आधार पर तीसरी तथा अंतिम काउंसलिंग का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 में लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों की वरीयता सूची केआधार पर विभिन्न विषयों में रिक्त रह गई सीटों के आधार पर कुलपति के निर्देश पर तीसरी तथा अंतिम काउंसलिंग का आयोजन किया गया ।विभिन्न विषयों में कुल 15 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की । आज दिनांक 6अप्रैल 2022 को प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन डी एस बी कैंपस नैनीताल तथा सर जे सी बोस कैंपस भीमताल में किया गया। प्रो ललित तिवारी ,निदेशक शोध कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय प्रातः 10 बजे होना था आज वाणिज्य में 1, अर्थशास्त्र में 1,प्रबंधन में 5, ,राजनीति विज्ञान 1, मनोविज्ञान 1, शिक्षाशास्त्र 1 ,फॉरेस्ट्री एंड एनवायरनमेंट साइंस 1,भूगोल में 2,लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस 1 तथा भौतिक विज्ञान 1, के कुल 15विद्यार्थियों को काउंसलिंग से प्रवेश पा सके लिए । इनका प्री पी एच डी कोर्स संकायाध्यक्ष/प्राचार्यों के नेतृत्व में डी एस बी परिसर नैनीताल ,भीमताल परिसर तथा अन्य स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में प्रारंभ है जिसमे शोधार्थी की उपस्थिति 75प्रतिशत अनिवार्य होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के आयोजन में डॉक्टर महेश आर्य सहायक निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. ए बी मेलकानी, प्रो. बी डी कविदयाल वाणिज्य विभाग, प्रो. आर.के पांडे संकायाध्यक्ष कला, संयुक्त निदेशक डॉ.विजय कुमार ,प्रो.पदम सिंह बिष्ट,प्रो. ,प्रो. एल एस लोधियाल ,,प्रो.सावित्री कैरा,प्रो.युगल जोशी,प्रो.अमित जोशी, प्रो.संजय पंत प्रो.नीता बोरा शर्मा , ,लक्ष्मण ढैला, ओम प्रकाश ,दीपक देव, किसन पाठक, जगदीश कपकोटि ने सहयोग किया। शोध निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रवेशित शोधार्थी आवंटित महाविद्यालय में 7मई 2022तक अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। इधर डीएसबी परिसर में प्री पीएचडी की कक्षा प्रारंभ हो चुकी है शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने विज्ञान शोध विद्यार्थियों को व्याख्यान देकर शोध नियम बताए तथा एथिक्स इन रिसर्च बताया ।प्रो संतोष कुमार ने शोध करने तथा बेहतर प्रेजेंटेशन के गुर बताए ।प्रो एस एस बर्गली विज्ञान के कोऑर्डिनेटर है डॉक्टर कपिल खुलबे सहायक कोऑर्डिनेटर है ।प्रो संजय घिल्डियाल। को आर्ट्स का तथा डॉक्टर आरती पंत कॉमर्स की कोऑर्डिनेटर बनाए गए है।

You cannot copy content of this page