सफलता- नाबालिक बच्चे को पुलिस ने तत्काल सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- 24 मई को वादी भूपेन्द्र प्रसाद पुत्र रमेश राम निवासी प्रेमपुर लोश्यानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गई थी उनका स्वयं का नाबालिक भतीजा दिनांक 24 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे घर से घूमने निकला था तथा 11:00 बजे तक घर वापस नहीं आने के संबंध में तहरीर दी गई उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 99/ 2022 धारा 365 भादवी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गुमशुदा नाबालिक बच्चे को सकुशल बरामद करने हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त दिशा निर्देशानुसार श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल दो टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम उ0नि0 संजय कुमार कांस्टेबल नरेंद्र राणा, कॉन्स्टेबल नरेंद्र डोगती, कांस्टेबल भूपेंन्द, कांस्टेबल चंदन नेगी, को मुखानी क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर लगें सीसीटीवी कैमरों का लगातार अवलोकन करने हेतु लगाया गया।
द्वितीय टीम उ0नि0 नीरज चौहान, कांस्टेबल श्याम सिंह डांगी,कांस्टेबल त्रिलोक सिंह एसओजी को पतारसी सुराग रसी हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं मुरादाबाद, दिल्ली , हरियाणा गाजियाबाद नोएडा रवाना किया गया।
थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा उपरोक्त टीमों को नाबालिक बच्चे को सकुशल बरामद करने के संबंध में लगातार निगरानी एवं दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। नाबालिक बच्चे को सकुशल बरामद करने हेतु एसओजी सर्विलांस टीम की सहायता भी ली गई‌। दिनांक 5-5-2022 को पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों से नाबालिक बच्चे को सरस्वती विलेज कॉलोनी नियर सरकारी स्कूल छोटा पार्क साहिबाबाद दिल्ली से द्वितीय टीम द्वारा सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी,उप निरीक्षक श्री नीरज चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली, उ0नि0 संजय कुमार, कांस्टेबल श्याम सिंह डांगी, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, कांस्टेबल भूपेंदर, कांस्टेबल नरेंद्रर कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल अनिल गिरी (सर्विलांस) ने मिलकर किया।

You cannot copy content of this page