आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान को सकरा करती नैनीताल की पुलिस

ख़बर शेयर करें

आज दिन शनिवार 13 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता को राष्ट्र के गौरव तिरंगा ध्वज का सम्मान करने के लिए जागरूक किया गया तथा आजादी के इस पावन महोत्सव को धूम-धाम से मनाये जाने की अपील की गयी।
तिरंगा यात्रा में नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। यात्रा को हल्द्वानी शहर के मण्डी क्षेत्र से प्रारम्भ कर बनभूलपुरा-मुखानी-काठगोदाम क्षेत्रों से होकर हल्द्वानी रोड़वेज पर सम्पन्न किया गया।

यात्रा के दौरान श्री भूपेन्द्र सिंह सीओ हल्द्वानी, श्री राकेश महरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी, श्री विजय मेहता व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी, थाना हल्द्वानी,बनभूलपुरा,मुखानी, काठगोदाम, ट्रैफिक पुलिस के पुरूष एवं महिला चीता मोबाईल, सी0पी0यू0 यूनिट, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन 112 तथा फायर सर्विस की टीमें मौजूद रही।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

Ad Ad

You cannot copy content of this page