द पॉली किड्स ने ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड्स 2022 में जीता इमर्जिंग प्रीस्कूल चेन ऑफ द ईयर अवार्ड

ख़बर शेयर करें

देहरादून-13 अगस्त 2022- द पॉली किड्स देहरादून ने जयपुर में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड्स 2022 में इमर्जिंग प्रीस्कूल चेन ऑफ द ईयर – जूरी च्वाइस अवार्ड जीता है। जूरी ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की एवं कहां आज जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, उसमें पॉली किड्स का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवार्ड कार्यक्रम मे पूरे भारत से 600 से अधिक प्रतिभागी आऐ थे परन्तु इस पुरस्कार के लिए जूरी द्वारा सर्वसम्मति से द पॉली किड्स देहरादन का चयन किया गया। जूरी ने यह भी सहमति व्यक्त की कि द पॉली किड्स में बेहतर शिक्षण परिणामों के साथ-साथ भविष्य में शिक्षा को बदलने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें -  अपर मेला अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने वी0आई0पी0 कैम्प एवं 10 बेड के निर्मित हो रहे अस्पताल का मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

इस सम्मान समारोह में द पॉली किड्स देहरादून कि ओर से चेयरमैन-कैप्टन मुकुल महेंद्रू एवं डायरेक्टर – श्रीमती रंजना महेंद्रू ने भाग लिया एवं सम्मान ग्रहन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page