समस्त राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर, बैनर, प्रचार सामग्री हटाये जाने को लेकर 58-विधानसभा नैनीताल अन्तर्गत संयुक्त मजिस्ट्रेट/ रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण


माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 58-विधानसभा नैनीताल अन्तर्गत समस्त राजनैतिक पार्टियों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर, प्रचार सामग्री इत्यादि को हटाये जाने का कार्य गतिमान है। आज रविवार 09 जनवरी को उपजिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नैनीताल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, नैनीताल द्वारा उक्त कार्य की प्रगति ज्ञात करने हेतु 58-विधानसभा नैनीताल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। आदर्श आचार संहित प्रभावी होने के 24 घंटों के भीतर समस्त राजकीय भवनों से राजनैतिक पार्टियों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर, प्रचार सामग्री इत्यादि हटायी जा चुकी हैं तथा आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के 48 घंटों के भीतर 58 विधानसभा नैनीताल अन्तर्गत समस्त सार्वजनिक स्थानों/भवनों इत्यादि से भी राजनैतिक पार्टियों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर, प्रचार सामग्री इत्यादि को हटा दिये जायेंगे। उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नैनीताल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, नैनीताल द्वारा 58-विधानसभा नैनीताल अन्तर्गत आने वाले 10 मतदान केन्द्रों, मुख्य मोटर मार्गों (नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे) एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक चौराहों का भी संयुक्त निरीक्षण करते हुए, सर्वसंबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।