कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रो.ललित तिवारी चुने गए फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन एफआरएस बी

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रो. ललित तिवारी फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन एफआरएस बी चुने गए । मार्क डाउन चीफ एक्जीक्यूटिव रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन ने इसका प्रमाण पत्र जारी किया ।काउंसिल के बैठक 1 जनवरी 2024 में प्रो तिवारी फेलो निर्वाचित किए गए । लंदन इंग्लैंड की रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी जीव विज्ञान में अग्रणी कार्य कर रहे लोगो को प्रोत्साहित करती है तथा सोसाइटी का उद्देश्य जीव विज्ञान को जीवन के विकास में बेहतर कार्य करना है जिससे शिक्षा ,पॉलिसी ,पब्लिक हित में प्रोफेशनल को कार्य करने को प्रेरित करना तथा विज्ञान के विकास को गति देना शामिल है । विद्वान समाज एवम पेशेवर को जीव विज्ञान में अनुसंधान में बेहतरी संस्था का उद्देश्य है । आरएसबी फेलो चुने जाने से पहले प्रो ललित तिवारी फेलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लंदन तथा फेलो ऑफ इंडियन बोटेनिकल सोसाइटी भी चुने जा चुके है । प्रो ललित कुमाऊं विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक है तथा उत्तराखंड रत्न सहित डाक्टर बीआर ज़ैदी मेडल , एनएसएस हेतु दो बार गवर्नर , टीचर ऑफ द ईयर ,बेस्ट डायरेक्टर पुरस्कार ,डॉक्टर वाई पीएस पांगती पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है । कुमाऊं विश्वविद्यालय में निदेशक शोध एवम विकास , डिप्टी कंट्रोलर एग्जाम ,कोऑर्डिनेटर आईपीआर सेल सहित ओएस डी , कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस, सहित वर्तमान में निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय है । प्रो तिवारी उत्तराखंड संस्कृति पर भी कई मैगजीन सम्पादित कर चुके है तथा पौधारोपण एवम रक्तदान शिविर भी करा चुके है।

You cannot copy content of this page