डी०एस०बी० परिसर नैनीताल में आजादी का अमृत महोत्सव’ का कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें


देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के आयोजन के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 06/08/2022 को भौतिकी
विज्ञान विभाग, डी०एस०बी० परिसर नैनीताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो० संजय पंत ने आगन्तुकों का
स्वागत किया तथा स्वतन्त्रता के महत्व को समझाते हुए आजादी के आन्दोलन में उत्तराखण्ड के योगदान तथा आजादी की लड़ाई में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के
बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस स्वतन्त्र देश में अब हमारा कर्त्तव्य है कि स्वतन्त्रता के मूल्यों व आदर्शों के अनुरूप देश के विकास में अपना सर्वोत्तम
योगदान देने का आवाह्न किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० एल० एम० जोशी द्वारा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये सराहना करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों द्वारा बड़े संघर्षों के पश्चात् प्राप्त की गयी,जिसमें अनेकों स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग देश के लिये किया। हम सबको उनकी देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
लगभग दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत, कविता एवं भाषण प्रस्तुत किये गए। इस कार्यक्रम में परिसर के विभिन्न विभागों के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के अन्त में प्रो शुचि बिष्ट ने सभी का धन्यवाद ज्ञपित किया तथा छात्र-छात्रओं को सशक्त एवं सक्षम बनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० सीमा पाण्डे द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस कार्यक्रम में प्रो० रमेश चन्द्रा, डॉ० आलोक दुर्गापाल, डॉ० बिमल पाण्डे, डॉ० गिरीश चन्द्र, डॉ० राज कुमार, श्री राम सिंह गुसाई, श्री दर्शन घुघत्याल, श्री गोपाल कपिल, श्री मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थी इत्यादि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page