रंजना सिंह ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिकी परीक्षा डॉ.आई एस बिष्ट निगलात व प्रो ललित तिवारी के निर्देशन में की पूर्ण

ख़बर शेयर करें

डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज रंजना सिंह ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिकी परीक्षा दी ।रंजना ने अपना शोध क्रॉप डायवर्सिटी फूड कल्चर एंड हेल्थ इन ट्रेडिशनल हिल लैंडस्केप ऑफ उत्तराखंड विषय पर संपन्न किया ।आज की मौखिकी परीक्षा में हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉक्टर एस एस सामंत एक्सपर्ट रहे ।उन्होंने अपना पी एच डी डॉक्टर आई एस बिष्ट निगलात तथा प्रो ललित तिवारी डीएसबी के निर्देशन में पूर्ण किया ।विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ने मौखिकी परीक्षा सम्पन्न कराई।मौखिकी परीक्षा में ऑनलाईन से पूर्ण हुई तथा प्रो वाई एस रावत ,डॉक्टर किरण बरगाली डॉक्टर सुषमा टम्टा डॉक्टर नीलू लोधियाल डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर प्रभा पंत डॉक्टर हेम जोशी डॉक्टर हर्ष चौहान हिमानी वर्मा ,कुंजिका दुर्गापाल गीतांजलि उपाध्याय,दिशा उप्रेती वसुंधरा लोधियाल शीतल कोरंगा जगदीश पपनाए, एम सी जोशी संतोष आर्य गोपाल बिष्ट वीरेंद्र,मोहित सहित एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page