कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्रथम सेमेस्टर/वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु पंजीकरण तिथि बढ़ाई गई 31 अगस्त तक


कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु अपने परिसरों/सम्बद्ध महाविद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं/पाठ्यक्रमों (स्नातक/स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) के प्रथम सेमेस्टर/वर्ष में प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया शीघ्र सम्पादित की जानी आवश्यक है। सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में सम्पादित कर सम्बन्धित कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के दृष्टिगत् माननीय कुलपति जी के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न कक्षाओं/पाठ्यक्रमों (स्नातक/स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) में प्रवेश हेतु व्यापक छात्रहित में ऑनलाईन पंजीकरण कराये जाने की अन्तिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गयी है। सोमवार 23 अगस्त को पोर्टल के अध्ययन के बाद प्राप्त हुआ है कि काफी अधिक संख्या में विद्यार्थियों द्वारा स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर/वर्ष की कक्षा में प्रवेश हेतु पंजीकरण तो करवा लिया गया है किन्तु अद्यतन अपनी अर्हता (इन्टरमीडिएट) कक्षा के अंकों का विवरण विश्वविद्यालय के ऑनलाईन पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है। व्यापक छात्र हित में कुलपति जी के निर्देशों के अनुपालन में प्रथम सेमेस्टर/वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु पंजीकरण तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाई जाती है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थियो को पंजीकरण हेतु विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kunainital.ac.in के माध्यम से रू0 50.00 ऑनलाईन पंजीकरण शुल्क जमा करना आवश्यक है। पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे द्वारा प्रदत्त ट्रान्जेक्शन नम्बर तथा जन्मतिथि के माध्यम से लॉग-इन करके पंजीकरण आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। सम्बन्धित अभ्यर्थी उपरोक्त प्रवेश हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक प्रवेश हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में किसी भी परिसर/महाविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण किया जा चुका है तथा जिनके द्वारा अपनी समस्त सूचनाओं {अर्हता कक्षा (इन्टरमीडिएट) के अंकों का विवरण इत्यादि} को पोर्टल में अपडेट नहीं किया गया है वे भी अनिवार्य रूप से निर्धारित अन्तिम तिथि तक अपने पंजीकरण आवेदन पत्र को समस्त सूचनाओं सहित अपडेट करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि 31 अगस्त के बाद प्रवेश हेतु नवीन आवेदन अथवा आवेदन पत्र को अपडेट किया जाना सम्भव नहीं होगा तथा प्रवेश हेतु तैयार की जाने वाली वरीयता सूची (Merit List) के निर्माण में ऐसे विद्यार्थियों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विद्यार्थी का होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।
Ajayveer