कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2020 में सम्मिलित विद्यार्थियों का परीक्षाफल हुआ घोषित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2020 में सम्मिलित विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है.
B.SC. HOME SCIENCE – FIFTH SEMESTER 2020
MASTER OF EDUCATION – THIRD SEMESTER 2020 MASTER OF FINE ART – THIRD SEMESTER 2020 M.B.A. RURAL MANAGEMENT AND ENTREPRENEURSHIP DEVELOPMENT – THIRD SEMESTER 2020 M.B.A. EXECUTIVE – THIRD SEMESTER 2020 बीएससी, मास्टर ऑफ एडुकेशन, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट व एमबीए परीक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों के परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट
www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के बाद अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ईमेल अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी किसी कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय
से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका
गया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page