दुखद समाचार-पत्रकार कमल नयन गोयल के निधन पर मीडिया जगत में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

देहरादून 20 अप्रैल। वरिष्ठ पत्रकार राज कमल गोयल के पत्रकार भाई कमल नयन गोयल (62 वर्ष) का आज यहां चुक्खूवाला मौहल्ला स्थित अपने निवास में देहांत हो गया ।  लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज तड़के आखिरी  सांस ली।  वे ब्रेन हैमरेज के बाद लंबे समय तक कोमा में रहे। कुछ दिन पहले हालात में कुछ सुधार के संकेत मिलने पर उन्हें घर ले आया गया था।
उनकी अंतिम यात्रा 10:30 बजे प्रातः निवास स्थान  से लक्खी बाग, देहरादून पहुंची जहां परिजनों, संबंधियों, मित्रों, सामाजिक और राजनीतिक नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारों ने दिवंगत के अंतिम दर्शन कर  श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय कमल नयन उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य थे और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार
धर्मपत्नी के अलावा पुत्र, पुत्री और नाती  छोड़ गए हैं।

उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तरांखड के महासचिव रवीन्द्र नाथ कौशिक, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अन्थवाल, महासचिव  ओ पी बैंजवाल   , पूर्व महासचिव गिरधर शर्मा व पत्रकारों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page