रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री शिव सिंह बिष्ट जी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य, श्री बलवंत रावत जी, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाक्टर अजय कुमार सिंह, ग्राम बंगद्वारा के पूर्व प्रधान श्री जय सिंह पवार उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आराधना बंधानी द्वारा शिविर के दौरान किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई। जिसके माध्यम से ग्राम बंगद्वारा की प्रमुख समस्याओं से भी मुख्य अतिथि महोदय को अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट जी एवं बलवंत रावत जी द्वारा मुख्य रूप से गांव की यातायात एवं स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवी हेतु कुमारी किरन एवं अमित चंद को पुरस्कृत किया गया। एनएसएस शिविर के केदारनाथ समूह को सर्वश्रेष्ठ समूह हेतु पुरस्कृत किया गया। एनएसएस शिविर के टोली नायक हिमांशु नेगी, एवं आशीष द्वारा एनएसएस शिविर के दौरान प्राप्त अपने अनुभव साझा किए गए। एनएसएस स्वयं सेवी निशा नेगी द्वारा ग्राम बंगद्वारा की सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई! कार्यक्रम के अंत में एनएसएस समिति की सदस्य डॉ सुमिता पंवार द्वारा पुरस्कार वितरण की घोषणा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन एनएसएस समिति के सदस्य श्री जितेंद्र शाह जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम बंद द्वारा की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हनसा रमोला, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्री, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ भरत गिरी गोसाई, डॉ अजय कुमार, एनएसएस समिति के रोहित कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रताप राणा आदि उपस्थित थे।