पैरालीगल वाॅलन्टियर (पीएलवी) बनने का सुनहरा अवसर 22 अप्रैल तक इच्छुक व्यक्तियों कर सकते है आवेदन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – इच्छुक व्यक्तियों के पैरालीगल वाॅलन्टियर (पीएलवी) बनने का सुनहरा अवसर।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा पराविधिक स्वयं सेवियों (पीएलवी) के रूप में कार्य करने हेतु सक्षम व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 22 अप्रैल की सांय 5 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल के पते पर डाक द्वारा या दस्ती जमा कर सकते हैं। जानकारी देते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री इमरान मौहम्मद खान ने बताया कि पैरा लिगल वाॅलन्टियर बनने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में 22 अप्रैल तक आवेदन पत्र भरकर जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीएलवी हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदकों को पूर्ण भरे आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, शैशिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि की स्व-प्रमाणित प्रतियाॅ संलग्न करना अनिवार्य है।

You cannot copy content of this page