ठेले पर राजमा चावल बेचने वाला बना चरस तस्कर, कब्जे से बरामद हुई 1 किलो से ज्यादा चरस की खेप

ख़बर शेयर करें


नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट जनपद नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डा0 श्री जगदीश चन्द्र, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा- निर्देशन, श्री प्रमोद कुमार साह, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण, श्री महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर एवं श्री नंदन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत धानाचुली बैंड के मुख्य बाजार से 02 अभियुक्त गणो 01- खुशाल सिंह बिष्ट, पुत्र जगत सिंह बिष्ट, नि० ग्राम बेडचुला जिला नैनीताल 02- कुन्दन सिंह नयाल, पुत्र स्वः त्रिलोक सिंह नि० ग्राम वेडचुला जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमे अभि0 खुशाल सिंह बिष्ट के कब्जे से 500 ग्राम व अभि0 कुन्दन सिंह के कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में मु0अ0सं0 19/2022, धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान सामने आया कि अभि० खुशाल सिंह बिष्ट सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने राजमा चावल का ठेला लगाता है। अभियुक्त गणों द्वारा चरस अपने घर से लाकर फुटकर में ग्राहको को ठेले पर बेचने का कार्य करता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, उ0नि0 नन्दन रावत (SOG प्रभारी), कानि0 विपिन शर्मा (थाना मुक्तेश्वर), कानि0 रामगिरी थाना मुक्तेश्वर, कानि0 राजेश कुमार (थाना मुक्तेश्वर), कानि0 कुन्दन कठयात (SOG), कानि0 भानु प्रताप (SOG), कानि0 अशोक रावत (SOG), कानि0 अनिल गिरी (SOG), कानि0 त्रिलोक रोतेला (SOG) शामिल रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page