साईबर ठगो ने पेंशनरों के खातें से हड़पे 10.5 लाख रुपये, मुख्यकोषाधिकारी दिनेश राणा ने की पेंशनरों यह अपील ?

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – नैनीताल मुख्यकोषाधिकारी दिनेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त पेंशनरों को सूचित करना है कि वर्तमान में साईबर ठग कोषागार के अधिकारी एवं कर्मचारी बनकर पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में कॉल कर उनसे डाटा मांग रहें हैं। डाटा प्राप्त होने पर पेंशनरों के खाते से धनराशि निकाल कर पेंशनरों को चपत लगा रहें हैं। राणा ने बताया कि विगत दिनों इस प्रकार की घटना कोषागार हल्द्वानी में घटित हो चुकी हैं, जिसमें साईबर ठग द्वारा स्वंय को कोषाधिकारी बताकर पेंशनर को फोन किया तथा उनके व्हाट्सप पर एक फार्म भेजा व पेंशनर से फार्म भरवाकर पेंशनर की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के तुरन्त बाद पेंशनर के खातें से 10.5 लाख अवैध तरीके से हड़प लिये गये।
मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशनरों से अपील की है कि पेंशनर अपने पेंशन सम्बन्धित कोई भी डिटेल फोन पर या व्हाट्सप पर किसी से भी साझा ना करें। उन्होंने कहा कि कोषागार द्वारा पेंशनरों से कोई भी सूचना फोन पर या व्हाट्सप पर नहीं मांगी जाती है। अगर इस प्रकार की कोई भी कॉल या मैसेज प्राप्त होता है तो इसके बारे में मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल के 9997917888, कोषाधिकारी हल्द्वानी 9917612951, उप-कोषाधिकारी कालाढंुगी 9997208445, रामनगर 9012373850, धारी 8057646269, कोश्याकुटौली 8077391937 व बेतालघाट 9528202775 सम्पर्क कर सकते हैं।
   

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page