खास खबर- पुलिस ने नैनीताल निवासी तीन लोंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल दिन गुरुवार 5 मई को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि राजभवन तिराहा के पास दो व्यक्ति शराब पीकर लड़ाई झगडा तथा लोगो से अभद्रता कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मोके पर पहुंचा तो उक्त दोनों व्यक्ति काफी उग्र होकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे समझाने का प्रयास किया नही माने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तो शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने व संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151.107.116 crpc के तहत राजभवन तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति फर्जी गाइड का काम कर रहा है और पर्यटकों से अभद्रता कर रहा है इस सूचना पर पुलिस बल मोके पर गया। उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया तो नहीं माना और अधिक उग्र होकर आमादा फौजदारी हो गया उक्त व्यक्ति को कोई संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151/ 107/116 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया। आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा तीनो को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभियुक्त अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक निवासी नई टीवी टावर स्नो व्यू वार्ड मल्लीताल, अनिल कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी तल्लापाली बगड़ पंगोट मल्लीताल, अभिजीत कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार उर्फ फौजी निबासी धोबीघाट तल्लीताल। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक बबीता,Hcp उमेश चंद्र जोशी,आरक्षी ललितराम,आरक्षी चीता अमित कुमार, आरक्षी चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page