खास खबर- स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखने में आया कि नैनीताल में स्कूल के बच्चों को स्कूल आने-जाने में जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा हैं उनमें अधिकांशतः 22-23 बच्चे एक इनोवा वाहन मंे बैठाने के साथ-साथ वाहन चालक के पास में भी 5-5 बच्चें बैठाये जा रहे हैं। जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन है। इसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस अथवा परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। श्री रावत ने बताया कि जो नियमों के तहत पालन नहीं कर रहा है, उसके विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाय, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व स्कूल प्रबन्धन/अभिभावकों को इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिये।

Ad Ad

You cannot copy content of this page