खेल :-भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने जीता इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2024 का फाइनल मुकाबला

ख़बर शेयर करें

इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2024 प्रतियोगिता के अंतर्गत आज फाइनल मुकाबला जो की भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड बनाम सेंट जेवियर्स नैनीताल के समक्ष खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर प्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सेंट जेवियर्स नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 75 रन ही बना पाए अपने सभी विकेट खोकर जिसमें टीम के लिए सर्वाधिक रन विपिन 17 भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की तरफ से गेंदबाजी में जनक बिष्ट तीन विकेट आयुष कांत तीन विकेट रोहित दो विकेट लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने 11 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया टीम के लिए सर्वाधिक रन अब्बास 14 रन नॉट आउट और मनोज 14 रन सेंट जेवियर्स की तरफ से गेंदबाजी में विपिन दो विकेट मानवेंद्र एक विकेट
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे जनक बिष्ट निर्णायक की भूमिका निभाई मोहित बिष्ट और सचिन ने स्कोर थे वरुण और हर्षित संचालक हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया मैन ऑफ़ द सीरीज वंश कनौजिया, बेस्ट बैट्समैन मनोज ढैला बेस्ट बॉलर विपिन भंडारी बेस्ट फील्डर जनक बिष्ट बेस्ट विकेटकीपर नितिन मुख्य अतिथि हमारे मां नैना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन रहे इस बीच डीएसए महासचिव अनिल गाड़िया, डीएसए क्रिकेट सेकेट्री रवि प्रकाश जोशी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता दीप कुंवर आदि लोग मौजूद रहे।मन ऑफ द सीरीज एनके आर्य मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहित आर्य द्वारा नगद धनराशि दी गई

You cannot copy content of this page