तल्लीताल बाज़ार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा जाप व विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – तल्लीताल बाज़ार में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों द्वारा सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा जाप और विशाल भण्डारा आयोजित किया गया ।भजन कीर्तन करने में विनोद मनराल , राजेन्द्र मनराल , आयूश भण्डारी भावना साह , सीमा भण्डारी सहित अनेक महिलाएं ने अलौकिक पुण्य कार्य किया । रामभक्त बिहारी लाल साह जी के निर्देश में भण्डारा बनाया गया ।
सहयोगियों में व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष श्री भूवन साह, जिला बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष नीरज साह,वरिष्ठ व्यापारी आनंद बेलवाल, सोहन लाल साह , भारत लाल साह , सुबोध उप्रेती,व्यापार मण्डल महामंत्री अमनदीप सिंह ( सनी ),उपाध्यक्ष नासिर खान, उपाध्यक्षा कु०ममता जोशी,कोषाध्यक्ष हरीश लाल ,उपसचिव जयंत उप्रेती,कैंट बोर्ड सदस्य श्री बहादुर सिंह रौतेला, निवर्तमान सभासद प्रेमा अधिकारी, पूर्व सभासद प्रकाश बिष्ट,पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम राठौर ,भाजपा महिला जिला उपाध्यक्षा, दीपिका बिनवाल ,कु० मीना साह , राकेश भट्ट , संदीप बिष्ट, कमलेश साह , भानू साह ( शिवालिक होटल ) , मनोज साह , नीरज पांडे , रवि कुमार, स्पर्श भट्ट , संतोष जोशी , संतोष कुमार, ललित सती, राकेश बिष्ट, राजू बिष्ट समेत अनेक लोग ने भरपूर उत्साह एवं उल्लास से भाग लिया ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page