स्वतंत्रता के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य में नटराज नृत्य कला केंद्र (राॅयल एन्क्लेव द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव “वंदे मातरम्” कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें

स्वतंत्रता के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य में नटराज नृत्य कला केंद्र (राॅयल एन्क्लेव कमलुवागाँजा)हल्द्वानी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव “वंदे मातरम्” कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का आरंभ निर्देशिका वंदना शर्मा द्वारा ध्वजा रोहण और राष्ट्रगान गाकर किया गया। इसके पश्चात् “देश मेरा रंगीला” पर कविता ने नृत्य प्रस्तुति दी , रक्षिता ने ” ऐ वतन आबाद रहे ” को गाकर सुनाया , “तेरी मिट्टी में मिल जावा ” गीत पर वामा शर्मा ने प्रस्तुति दी , सुहानी शर्मा के नृत्य संयोजन में सभी ने “ये देश है वीर जवानों का” पर सामूहिक नृत्य किया। ऑनलाइन प्रतियोगिया में करण शर्मा, अरोनित शर्मा ने नॉएडा से प्रतिभाग किया , सजल जैन ने आगरा से भाग लिया , इसके अलावा तपस्वनी ,लावन्या, ऋषिका, दिव्यांशी, प्रीयांशी, इहिता, पलक, तन्वी, वैष्णवी, स्कंदा शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी, डा॰ ऍम के शर्मा ने “आज़ादी कैसे मिली” पर सभी को जानकारी दी, फैंसी ड्रेस में बच्चों ने मंगल पांडेय, झाँसी की रानी , नेता जी बोस आदि बनकर प्रतिभाग किया।

You cannot copy content of this page