कुमाऊँ की सबसे बड़ी इस बाखली का किया जाएगा सौंदर्यीकरण-डीएम


नैनीताल – उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव श्री सचिन कुर्वे ने दिन मंगलवार को विडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, जिला विकास पर्यटन अधिकारी, स्थानीय ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों एवं आरोही संस्था के निदेशक के साथ कुमाऊँ की सबसे बड़ी बाखली ग्राम कुमाटी ब्लाॅक रामगढ़ को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक ली गई। पर्यटन सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा और गाॅव के पलायन को रोकने के लिए हरसम्भव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से इन स्थानों का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही क्राफ्ट म्यूजियम, ओपन थिएटर, ट्रैक रूट, स्थानीय फूड और सांस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन ने शुरुआती स्तर से 50 लाख रूपये निर्गत करने के आदेश दे दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की सबसे बड़ी बाखली नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में है। पारंपरिक रूप से मिट्टी और पत्थरों से बने इन घरों को दूर से देखने पर रेलगाड़ी का प्रतिबिंब बनता है। विडियों काॅफ्रेंसिंग के दौरान जिला विकास पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डे, पीएस मनराल, प्रकाश कपिल, गोपाल दत्त जोशी, तारा दत्त जोशी, प्रमोद कुमार, डाॅ पंकज, कवि कुमार के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।