बड़ा हादसा- नैनीताल में गले मे कटर ब्लेड लगने से मजदूर की मौत, मज़दूर पाँच सालों से करता था बिजली का काम

ख़बर शेयर करें

भवाली। तिरछाखेत ग्रामसभा में एक निर्माण कार्य स्थल में कार्य कर रहे मजदूर की कटर ब्लेड मशीन गले में लगने से मौत हो गई। मंगलवार को पता लगने पर मजदूर को अस्पताल लाया गया। लेकिन मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर के कपड़े खून से पूरी तरह सन गए थे। गला पूरी तरह कटने से मजदूर की मौके पर ही मौत गई।
जानकारी के अनुसार रमेश चन्द्र 55 पुत्र देव राम निवासी भोनियाधार की तिरछाखेत में एक निर्माण कार्य स्थल में काम करते समय मौत हो गई। सोमवार शाम कार्य स्थल में बिजली फिटिंग के लिए कटर मशीन से झिर्री काटते हुवे हादसा हुआ। मंगलवार सुबह वहां काम कर रहे एक मजदूर ने रमेश को बेसुध जमीन पर पड़ा देखा। उसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगो सूचना दी गई।
उनके भतीजे राजेश कुमार कि रमेश चन्द्र पिछले पाँच सालों से तिरछाखेत में कार्य कर रहे थे। सोमवार शाम वह घर नही पहुँचे। उनका खाना टेबल में सुबह तक पड़ा था। निर्माण कार्य स्थल से फोन आने पर हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्हें सीएचसी लाया गया।
डॉ रमेश कुमार ने बताया कि मजदूर की पहले ही मौत हो गई थी।
एसआई गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page