राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिये जाने का शासनादेश हुआ जारी

ख़बर शेयर करें

राज्याधीन सेवाओं में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के भीतर एवं उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर सीधी भर्ती के पदों पर आवेदन हेतु विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारित किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिये जाने का निर्णय लिया गया है।

You cannot copy content of this page