कोटाबाग में 3 फरवरी बुधवार को बहुउददेशीय शिविर एवं जनता दरबार का होगा आयोजन

ख़बर शेयर करें

कालाढूगी/हल्द्वानी- क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत की विशेष पहल पर विधान सभा कालाढूगी की जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा आगामी 3 फरवरी बुधवार को कोटाबाग में बहुउददेशीय शिविर एवं जनता दरबार का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिह जंगपांगी ने बताया कि 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे से राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग के पं्रागण मे बहुउददेशीय शिविर एवं जनता दरबार आयोजित किया गया है। इस शिविर मे जिलाधिकारी श्री सविन बंसल जनसमस्यायें सुनेंगे तथा समस्याओं एवं शिकायतों का शिविर मे ही निस्तारण किया जायेगा। इस शिविर मेे जिले भर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा जनकल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये जायेंगे।
उन्होने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावस्था पेंशन, विधवा एवं विकलांग भरण पोषण, किसान पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन, परित्यक्ता पेंशन की जानकारी दी जायेगी तथा पंेशन सम्बन्धी पात्र लोगो के फार्म भरवाये जायेंगे। कैम्प मे छात्रवृत्ति, जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा गौरादेवी कन्या धन योजनाआंे के फार्म भी भरवाये जायेंगे। शिविर में दिव्यांगो का परीक्षण कर मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये जायेगे। बाल विकास विभाग द्वारा क्षेत्र के अवस्थित निकटतम आंगनबाडी केन्द्रांे मे अध्ययरत बच्चों तथा उत्कृष्ट कार्मिकों को शिविर में पुरस्कृत किया जायेगा। बाल विकास विभाग द्वारा बेबी किटस, कलरिंग किट्स, स्वच्छता किट, तथा डिस्नरी आदि भी वितरित की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आॅफलाइन विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे तथा शिविर मे भाग लेने वाले लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयां दी जायेगी कैम्प मे आनेवाले बच्चांे का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच कर निशुल्क दवाईया दी जायेगी। राजस्व विभाग द्वारा शिविर मे आय, जाति,चरित्र तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जायेंगे। उन्होने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान तथा विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। पेयजल विभाग द्वारा पेयजल बिलांे का भुगतान एवं उसमें सुधार तथा पेयजल से सम्बन्धित समस्याओ का निराकरण भी किया जायेगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, बीपीएल क्रमांक प्रमाण पत्र, स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वित्त पोषण किया जायेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य योजना के अन्तर्गत डिजिटाइजेशन के दौरान आई त्रुटियों का निराकरण शिविर मे किया जायेगा। एपीएल तथा बीपीएल तथा अन्त्योदय राशन कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी, तहसील एवं ई-डिस्ट्रिक मेैनेजर द्वारा आधार कार्ड बनाने तथा आधार कार्डो मे संशोेधन करने की कार्यवाही की जायेगी।अपर जिलाधिकारी श्री जंगपांगी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वह कोटाबाग मे आयोजित होने वाले बहुउददेशीय शिविर मे व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित हों। उन्होने जनसाधारण से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभाग कर शिविर का लाभ उठायें।

You cannot copy content of this page