खेल महाकुम्भ 2022- 01 से 09 दिसम्बर तक होगा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ 2022 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कबड्डी,खो-खो,फुटबॉल,बालीबॉली,बैडमिंटन,एथलेक्टिस,जूडो,ताईक्वांडों,कराटे,बाक्सिंग,टेबलटेनिस,हैण्डबॉल,बास्केटबाल,हॉकी एवं पैन्टाथलान प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 01 से 09 दिसम्बर 2022 तक स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी एवं एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु खेलकूद प्रतियागिताओं के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर आवश्यकतानुसार महिला/पुरूष पुलिस कार्मिक तैनात किये जाये, पेयजल व्यवस्था हेतु अधिशासी अभिन्यता,उत्तराखण्ड जलसंस्थान हल्द्वानी द्वारा प्रतियोगिता के प्रत्येक दिन प्रतियोगिता स्थल पर पेयजल टैंकर उपलब्ध कराये, जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त खेल विधाओं के सफल आयोजन हेतु 30 पीआरडी स्वंय सेवक प्रतियोगिताओं के दौरान फील्ड व्यवस्था हेतु उपलब्ध कराये, सफाई व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर प्रातः एवं सांय सफाई व्यवस्था हेतु स्वच्छक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्हांेने उक्त समिति में लगाये गये अधिकारियों एंव कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यो को पूर्ण दक्षता एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जाना भी सुनिश्चित करें तथा प्रातः 09 बजे रोस्टर के अनुसार आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
इस सम्बन्ध में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद में 282 खिलाडी (अण्डर -14, अण्डर-17 तथा अण्डर-21) प्रतियोगिता में बालक एंव बालिका प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा एथलेटिक्स में 54, कबड्डी में 60, खो-खो में 48, बालीबाल में 60, बैडमिन्टन में 18 तथा फुटबाल में 42 प्रतिभागी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page