उत्तराखंड के निवासी कृष्णा अधिकारी ने किस गांव के लिए लगाई सरकार से मदद की गुहार, आइये जानते हैं ?

ख़बर शेयर करें

चम्पावत- उत्तराखंड के चंपावत जिले बराकोट ब्लॉक के पाड़ासो सेरा गांव में रोड का पानी इकट्ठा होकर खेतों की ओर जाने से यंहा के खेतों को अत्याधिक नुकसान हो रहा है और कई घरो को भी नुकसान पहुंचा है। कृष्णा ने बताया है कि इस नाले का निर्माण जल्द से जल्द नही कराया गया तो इस नाले के कारण कितनों की जमीन बर्बाद हो चुकी है उनका सरकार से निवेदन है कि इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कृपा की जाए समस्त ग्रामीणवासी आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि इस नाले का निकासी और रोड का पानी को नाले से सुरक्षित निकाला जाए इसके के लिए बहुत बार विधायक पूर्व व जिलाध्यक्ष और सभी नेताओं से भी इस योजना के लिए बहुत बार बोला चुके हैं की यह दो भागो में बट चुकी है। सरकार से निवेदन है कि इसमें ऐसी योजना बनाएं जिससे इन नाले का भी निर्माण हो जाए और जो गधेरा है उसको रोक जा सके और रोड का जो यह इकट्ठा पानी हो रहा है इसके लिए निकासी बनाया जाए इस नाले से बहुत नुकसान हो चुका है रोड का पानी का निकासी 500 मीटर दूर ऊंचाई होने के कारण और दूसरी तरफ से भी ऊंची होने कारण जंहा से पानी इकट्टा हो कर नाला बन गया जिससे खेत नष्ट हो गए है कृष्णा ने अपने क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना कि इसका निकासी किया जाए या रोड डाउन करके पानी छोड़ा जाए।

Ad Ad

You cannot copy content of this page