डी एस बी परिसर नैनीताल के तीन विद्यार्थियों पूजा जोशी, दीक्षा पवार व आशु तोमार ने की नेट परीक्षा पास कर विश्विविद्यालय का बढ़ाया मान

ख़बर शेयर करें

वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल के शोधार्थियों ने यू जी सी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग तथा विश्विविद्यालय का मान बढ़ाया । सुश्री पूजा जोशी ,सुश्री दीक्षा पवार तथा श्री आशु तोमार ने दिसंबर 2021में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की। पूजा जोशी डॉ.आरती पंत के दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रही है ,पूजा ने इससे पहले भीं एक बार यह परीक्षा उत्तीर्ण की है,उन्होंने पहले ही प्रयास में नेट की पहली परीक्षा उत्तीर्ण की थी । दीक्षा पवार तथा आशु तोमर वाणिज्य विभाग में डॉ.विजय कुमार के दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं,उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी निदेशक डीआईसी प्रोफ संजय पंत परीक्षा नियंत्रक प्रॉफ हरीश बिष्ट डॉक्टर रितेश शाह डॉक्टर अशोक कुमार सहित विभाग प्राध्यापकों , कूटा ने इनकी उपलब्धि पर बधाई एवम शुभकामनाए दी है।वाणिज्य विभाग की तरफ से विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो0अतुल जोशी, प्रो0 बी0डी0कविदयाल, डॉ0आरती पंत, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0ममता जोशी, डॉ0निधि वर्मा, डॉ0हिमानी ने बधाई दी।

Ad Ad

You cannot copy content of this page