ख़बर शेयर करें


श्रीशाके 1944 ,श्री वीर विक्रमी संवत 2079, पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि, मध्य रात्रि 12:03 बजे तक, रोहिणी नक्षत्र शाम 6:48 बजे तक कौलव नामक करण 11:01 बजे तक तदुपरांत तैतिल नामक करण मध्य रात्रि 12:03 बजे तक,पौष 20 गते तदनुसार बुधवार 4 जनवरी 2023, आज सूर्योदय प्रातः 7:14 बजे , चंद्रोदय शाम 3:22 बजे, सूर्यास्त शाम 5:37 बजे, चंद्र अस्त अगले दिन प्रातः 5:56 बजे। राहुकाल दोपहर 12:26 बजे से 1: 43बजे तक।
पर्व विशेष–प्रदोष व्रत।

आज 4 जनवरी 2023 का 12 राशियों का राशिफल–_
मेष—आज अगर आपका रुख विनम्र और सहयोगी है तो आपको अपने साझेदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। वक्त के हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं।

वृषभ—-आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। अगर आप छात्र हैं और विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आपके माथे पर शिकन ला सकती है।

मिथुन—आपको काफी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें।

कर्क-_-दूसरों की सफलता को शराह कर आप उस का लुफ्त ले सकते हैं। दीर्घावधि निवेश से बचें और अपने दोस्तों के साथ खुशी के पल बिताए।
सिंह—-घर और ऑफिस में कुछ दबाव आपको क्रोधित बना सकता है जिन लोगों को आप जानते हैं उनके जरिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।

कन्या—अपने वरिष्ठ को नजरअंदाज न करें आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं।

तुला–इस राशि के कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं।

वृश्चिक—स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा दिन है। आपकी खुश मिजाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी।

धनु—अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है क्योंकि अच्छा बुरा सब कुछ इसी के माध्यम से आता है।

मकर—-मौज मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको खुश रखेंगे और सुकून देंगे। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें।

कुंभ —हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग लाभदायक साबित होंगे।

मीन—आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं परंतु शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं।
राशिफल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
अगले राशिफल के लिए बने रहें मेरे साथ।।

Ad Ad

You cannot copy content of this page