सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों ने लिया बर्फबारी आनंद


नैनीताल। पर्यटक नगरी नैनीताल के हिमालय दर्शन क्षेत्र में इस वर्ष की पहली बर्फबारी हो गई है। जिससे नैनीताल आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे साथ ही पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे में भी रौनक देखने को मिली है। नैनीताल घूमने आए पर्यटक हिमालय दर्शन पहुंचकर बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुचे और जमकर मौज मस्ती की साथ ही बर्फबारी के दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। नैनीताल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिलहाल हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन फिर भी पर्यटक इस बर्फबारी का मजा लेने के हिमालय दर्शन पहुँच रहें है। वहीं बीते दिन भी नैनीताल में बर्फ की हल्की फाहे भी गिरी थी। जिसके बाद से नैनीताल में पर्यटक और स्थानीय कारोबारी व नैनीताल आए पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया जा रहा था जिसके चलते 28 व 29 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ की बरसात हुई है। नैनीताल में रात हुई बर्फबारी से नए साल के मौके पर बर्फबारी की संभावनाएं बढ़ गई है। इधर नगर में सैलानियों की आमद दिन पर दिन बढ़ रही है यहां पहुंचने वाले सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया उसके अलावा आसपास के पर्यटक स्थल में सैर सपाटा किया इसके अलावा सैलानियों ने पंत पार्क भोटिया मार्केट तिब्बती मार्केट माल रोड से जमकर खरीदारी की नगर से सटे केव गार्डन हिमालय लवर पॉइंट्स स्नो व्यू सहित पर्यटक स्थलों पर अत्यधिक भीड़ देखने को नजर आई है और पर्यटक ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।