कु.वि. द्वारा वर्ष 2021 में स्नातक/स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर के विद्यार्थी 27 अगस्त तक ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कर लें पूरी प्रक्रिया नहीं तो हो सकते है परीक्षा से वंचित
कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की स्नातक अन्तिम सेमेस्टर, स्नातकोत्तर (एम०ए०/एम०एस-सी0/एम०कॉम0) अन्तिम सेमेस्टर, वार्षिक पद्धति (तृतीय वर्ष) की परीक्षाएं 01 सितम्बर से प्रारम्भ की जानी है। इस बारे में अधिक परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है। परीक्षा आवेदन पोर्टल के अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि किसी कारण विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र आनलाईन माध्यम से अबतक नहीं भरे गये हैं। छात्रहित में कुलपति जी के दिशानिर्देशो के अनुपालन में परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय पोर्टल www.kunainital.ac.in के माध्यम से आनलाईन आवेदन भरने की तिथि 27 अगस्त (शुक्रवार) तक बढ़ाई जा रही है। स्नातक/स्नातकोत्तर अन्तिम तिथि 27 अगस्त के बाद ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय पोर्टल खोला जाना सम्भव नहीं होगा। विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र जमा न किये जाने की दशा में विद्यार्थी को सम्बन्धित परीक्षा में सम्मिलित किया जाना सम्भव नहीं होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित विद्यार्थी का होगा।
Hi