‘गैर-तकनीकी संस्थानों’ के तहत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने हासिल शीर्ष स्थान

ख़बर शेयर करें

अटल रैंकिंग में  ‘गैर-तकनीकी संस्थानों’ के तहत इग्नू ने शीर्ष स्थान हासिल किया

29 दिसंबर, 2021 को, सरकार ने “Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (ARIIA) 2021” पुरस्कार सूची एवं अटल रैंकिंग जारी की।  ‘गैर-तकनीकी संस्थानों’ के तहत,  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली (IGNOU) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है जबकि और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कोझीकोड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तकनीकी श्रेणी में  IIT मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के पहले नर टाइगर जिसका कार्बेट से राजाजी में किया था रि- इन्ट्रोडक्शन

ARIIA रैंकों की घोषणा 9 अलग-अलग श्रेणियों में की जाती है, जिसमें केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान जैसे IIT, NIT, राज्य स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, राज्य विश्वविद्यालय, निजी स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, निजी विश्वविद्यालय और गैर-तकनीकी सरकारी कॉलेज शामिल हैं।          

यह शिक्षा मंत्रालय और AICTE की एक संयुक्त पहल है, जो छात्रों और शिक्षकों के बीच स्टार्ट-अप, इनोवेशन और उद्यमिता विकास जैसे संकेतकों पर पूरे भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित रूप से रैंक करती है। इस पहल के तहत, संस्थानों का मूल्यांकन पंजीकृत छात्रों और फैकल्टी स्टार्ट-अप्स की संख्या, पेटेंट फाइलिंग और स्वीकृत, इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप्स द्वारा फंड जनरेशन आदि जैसे मापदंडों पर किया जाता है। इग्नू की इस उपलब्धि पर  कुलपति महोदय प्रोफेसर नागेश्वर राव द्वारा समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी गयी।   

यह भी पढ़ें -  जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी किए बरामद

 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page