नैनीताल से वंदना त्यागी की पीएचडी की अंतिम मौखिकी परीक्षा हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,के वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल में आज वंदना त्यागी की पीएचडी की अंतिम मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। मौखिकी परीक्षा में विषय विशेषज्ञ के रूप में पूर्व छात्रा डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.स्मिता चौधरी डीन विज्ञान विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय रही । वंदना ने मंडवा के एलोपैथिक प्रभाव विषय पर अपना शोध कार्य संपन्न किया । उनकी शोध निदेशक प्रो. अंजना दुर्गापाल रही। मौखिकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई। इस परीक्षा की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. वाई एस रावत ने की , मौखिकी परीक्षा में प्रो.ललित तिवारी, निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,प्रो. एसएस बर्गली, डॉ.किरण बर्गली, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.कपिल खुल्बे, डॉ.हर्ष चौहान , डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत शामिल रहे।

You cannot copy content of this page