महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं में स्वास्थ्य शिक्षा ग्रामीण समुदायों में प्रभाव विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं में स्वास्थ्य शिक्षा : ग्रामीण समुदायों में प्रभाव विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बेतालघाट से मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ. मिसिका ने कहा कि हमें स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति हम जितना जागरूक रहेंगे। एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को हम तभी साकार कर पाएंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित नर्सिंग अधिकारी पूजा जोशी ने छात्राओं को स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार विद्यालंकार ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि माता को हमारी संस्कृति ने जगत का आधार माना है। जिसे हम जगदम्बा कहकर पुकारते हैं। उन्होंने महिला शिक्षा पर कई वैदिक उदाहरण दिए। साथ ही उन्होंने स्वस्थ को परिभाषित करते हुए कहा कि जो स्व के भाव में सकारात्मक रूप से स्थित है, वही स्वस्थ है ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. जयति दीक्षित ने छात्राओं में स्त्री शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि शिक्षित होना ही जीवन का मुख्य आधार है । जिससे हम समानता आधारित एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।
कार्यक्रम संचालन करते हुए डॉ. भुवन मठपाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश पंत के साथ ही सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। जिनके सहयोग से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वास्थ संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकीं।
इस अवसर पर डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ. तरूण कुमार आर्य, ममता पांडेय, भाष्करानंद पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, सपना, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी, छात्राओं में नीलम जोशी, खुशबू, प्रतिभा, बबीता, मनीषा हाल्सी, किरन, हिमानी आदि कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।