सरोवर नगरी नैनीताल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें



नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में भी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बनाया गया।आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में शहीद स्मारकों पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है और देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया ।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने देशभर में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम मनाने का फैसला लिया है और पूरे 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की कर्म स्थली साबरमती आश्रम से कर दी है।
इसी क्रम में आज पर्यटन नगरी नैनीताल में भी एनसीसी के नेवल यूनिट ने तल्लीताल स्तिथ शहीद मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा को साफ कर माल्यार्पण किया इसके अलावा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व डीएसबी परिसर में स्तिथ ठाकुर देव सिंह बिष्ट की प्रतिमा को भी साफ कर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किये और नमन किया।

You cannot copy content of this page