बीडी पांडे अस्पताल मे मंगलवार को हुवा दूसरे चरण के वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में मंगलवार को दूसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वाभ्यास को लेकर सुबह से ही अस्पताल प्रबंधन में विशेष तैयारियों के बीच टीकाकरण का ट्रायल शुरू किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। टीकाकरण के लिए चयनीत किये गए कर्मियों को एंट्री प्वाइंट पर दस्तावेज दिखाने के बाद ही एंट्री मिली। जिसके बाद वेटिंग रूम और फिर पंजीकरण कक्ष में कर्मी का पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के बाद कर्मियों को ड्राई टीका लगाया गया जा रहा है ।

इस बीच एसडीएम विनोद कुमार, पीएमएस डॉ केएस धामी, सीएमएस डॉ वीके पुनेठा की मौजूदगी में टीकाकरण का सफल परीक्षण किया गया। टीकाकरण के बाद एहतियात के तौर पर टीका लगाने वाले लोगों को ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जारा है , डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन पालन किया जा रहा साथ में जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान डॉ संजीव खर्कवाल, वेक्सीनेटर ऑफिसर गिरीश, रईस अहमद, शमा परवीन, राकेश कुमार, प्रभा पंत, दीप्ति धामी, दिनेश पांडे जुटे रहे।

You cannot copy content of this page