प्रो0अजीत कर्नाटक ,कुलपति वीर चन्द्र गढवाली वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय भरसार को कुलपति ऑफ दी ईयर सम्मान से 5 सितम्बर 2021 को CM पुष्कर सिंह धामी करेंगे सम्मनित

ख़बर शेयर करें


प्रो0अजीत कर्नाटक ,कुलपति वीर चन्द्र गढवाली वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय भरसार को कुलपति ऑफ दी ईयर सम्मान से 5 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सम्मनित करेंगे । कार्यक्रम यूकोष्ट, दिव्य हिमगिरी द्वारा आयोजित किया जायेगा उनका चयन इस सम्मान के लिए एक उच्च समिति द्वारा किया गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान के प्रवक्ता के रूप अपना कैरियर प्रारम्भ करने वाले प्रो0कर्नाटक पंतनगर विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण रहे तथा एंटोमोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे तथा वानिकी के साथ-साथ दून विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। प्रो0कर्नाटक कई पुरस्कार सम्मानित हो चुके हैं उनकी पांच पुस्तकें , 9बुक चैप्टर , 3लैब मैनुअल,15 शोधार्थी को पी-एचडी0 तथा 20 एमएससी थीसिस, 12 शेध परियोजना तथा 176 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं इसके साथ ही वह शोध प्रसार का कार्य भी कर चुके हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page