सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुन्दनराम खेतवाल के काव्य संग्रह(विविध रंग) का विधायक संजीव आर्य ने किया विमोचन

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा जिले में मानिला के खत्ता, ग्राम कुड़ीधार में जन्मे हाल स्नोडन कम्पाउन्ड नैनीताल निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री कुन्दनराम खेतवाल के काव्य संग्रह(विविध रंग)का विमोचन श्री राम सेवक सभा के एक कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री संजीव आर्य के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक के अतिरिक्त अपर महाधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड श्रीमती पुष्पा भट्ट, श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह, श्री जगदीश बवाड़ी, श्री विमल चौधरी, श्री विमल साह, प्रोफेसर ललित तिवारी, एवं श्रीमती मीनाक्षी कीर्ति, आदि उपस्थित थे। विविध रंग नामक इस पुस्तक में उत्तराखंड की छटा, जिम्मेदारी, पतझड़, बादल, कैसा होगा इक्कीसवीं सदी का भारत?,वह था स्वप्न, पतझड़, बादल, अमिट छाप, चलने का नाम ही जीवन है, ऋतुराज वसंत,ओस की बूंद हूं मैं, मर्यादा, चांद,पुष्प,समय, एक अनबूझी पहेली, आंखें, मन, जिज्ञासा, तृष्णा, आईना, दुविधा, किताब, वाणी, जिन्दगी फिर भी तुझसे प्यार है, इन्तजार, आदि छोटी-बड़ी कुल मिलाकर लगभग46-47 कविताओं का संग्रह है।

You cannot copy content of this page