ख़बर शेयर करें

आज दिन सोमवार 31 अक्तूबर को नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंटस कॉलेज का सभागार ईश्वर वंदना से गुंजायमान रहा। हर वर्ष की तरह ऑल सेंटस ईव, प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान पाक ग्रंथ बाइबलि से कई आशीर्वचन पढ़ें गये। पास्टर मार्क वाल्श ने संतो के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीख लेने की बातें कही। साथ ही उन्होंने दुनिया भर मे 1 नवंबर को मनाये जाने वाले ऑल सेंट्स डे के महत्व पर प्रकाश भी डाला। कॉलेज की छात्राओ ने ईश्वर की स्तुति में कई गीत गाये। अंत में प्रधानआचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन अच्युत डे, डॉ अनिल बिष्ट, सेंट पॉल मुरदाबाद के प्रधानाचार्य डॉ पीटर एमेनुएल्, वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह, श्री आलोक साह, कर्नल साह, गीता साह, आलोक साह, श्रीमती बिली बिष्ट, सनवाल स्कूल नैनीताल की प्राधानाचार्या श्रीमती एमेनुएल्, सनवाल स्कूल नैनीताल के श्री एवं श्रीमती गौरव सनवाल एवं श्रीमती विग, श्री एवं श्रीमती खन्ना, श्री एवं श्रीमती अर्विंन व विद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्राएं इस अदभुत उत्सव को मनाने के लिए मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page