कई वर्षों बाद नैनीताल में खेला गया क्रिकेट सद्भावना मैच, जिला प्रशासन व पत्रकारों बीच हुआ रोचक मुकाबला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – नैनीताल के संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री प्रतीक जैन के सराहनीय प्रयासों से कई वर्षों बाद ऐसा अवसर मिला है कि जिला प्रशासन एवं नैनीताल के पत्रकारों के बीच क्रिकेट सद्भावना मैच संपन्न हो पाया है आपको बता दें कि इससे पहले सम्भवतः 2005-06 में डीएम शैलेश बगोली की पहल पर प्रशासन व मीडिया का मैच हुआ था। लगभग 15 वर्षों बाद आपके प्रयास से क्रिकेट मैच हो सका। श्री जैन ने बताया कि शासकीय कार्य एवं जनता के लिए कार्य करने के साथ हमें अपने लिये थोड़ा समय निकालना जरूरी होता है इससे शारीरिक एवं मानसिक तौर पर हम सब स्वस्थ रह सके। जिला प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच खेले गए क्रिकेट सद्भावना मैच में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को हराया । मैच के आखरी के ओवर तक रोमांच बना रहा मुकाबले में पत्रकार इलेवन की ओर से समीर शाह ने शानदार अर्धशतक स्कोर बनाया।
रविवार को डीएसए मैदान में खेले गया था सद्भावना मैच में प्रथम टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जिसमे दीवान ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया जबकि हिमांशु ने अपनी टीम के लिए 21 रनों का योगदान दिया वही पत्रकार इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए संदीप कुमार ने तीन विकेट झटके वही वीरेंद्र बिष्ट और दीपक कुमार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जवाब में पत्रकार इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में जीत दर्ज कर ली । जिसमें समीर साह शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 51 रनों के योगदान दिया। वही नरेश ने 11 रन बनाए जिला प्रशासन की ओर से कर रहे गेंदबाजी दीवान बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। निर्णायक की भूमिका रवि बिष्ट और धीरज पांडे, मनोज कुमार और अर्जुन बिष्ट रहे। पत्रकार इलेवन की टीम में वीरेन्द्र बिष्ट, नरेश कुमार, समीर साह, गौरव जोशी, संदीप कुमार, पंकज कुमार मुनीब रहमान, दीपक कुमार, राजू पांडे, सुनील बोरा, रमेश चंद्रा, नवीन पालीवाल, सुरेश कांडपाल, संतोष बोरा मौजूद रहे। समर्थकों में एनयूसीआई के अध्यक्ष अफजल फौजी कांता पाल कमलेश बिष्ट दामोदर लोनी रवि पांडे कमलेश बिष्ट गुंजन मेहरा सीमा दीप्ति बोरा आदि पत्रकार मौजूद रहे। इसके लिए नैनीताल के सभी पत्रकारों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page