नैनीताल घूमने आए इन पर्यटकों ने एक साथ बैठकर पी शराब फिर लड़ाया पंजा उसके बाद आपस में ही हो गई लड़ाई

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- आज दिन शनिवार को डायल 112 सेवा के माध्यम से थाना तल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग आनंद गेस्ट हाउस तल्लीताल में रुके है और लड़ाई झगड़ा कर रहे है इस सूचना पर थाना तल्लीताल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उन्होंने बताया कि हम सबने एक साथ बैठकर शराब पी थी तथा फिर पंजा भी लड़ाया तभी दोनो पक्षों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो नहीं माने सभी को थाने बुलाया गया थाने में भी उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया गया तो नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर आमादा फौजदारी हो गए इसलिए संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए झगड़ा कर रहे सभी व्यक्तियों को धारा 151 crpc के तहत कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया आज दिनांक को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त अंकित मिश्रा पुत्र श्री जयप्रकाश मित्रा उम्र 26 वर्ष थाना भादपरानी जिला देवरिया यूपी, प्रकाश गुप्ता पुत्र वर्मेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी वेरिया थाना बेरिया जिला बलिया यूपी, रत्नेश कुमार सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 24 निवासी इंग्लिशिया छिब्बी थाना गदबार जिला बलिया यूपी, भरत यादव पुत्र सुरेश कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी भेकली थाना कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा, अभिषेक पुत्र सुनील कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी मुस्सेपुर थाना जातुसाना जिला रेबाडी हरियाणा, परशंजित पुत्र भीम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नकदल पठानी थाना जातूसाना जिला रेबाडी हरियाणा के थे। गिरफ्तारी में नैनीताल की पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल, चीता मोबाइल शिवराज राणा, आरक्षी पुष्कर रौतेला, आरक्षी अनूप सिंह,आरक्षी चालक नरेंद्र राणा शमिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page