जिला न्यायायलय के अधिवक्ताओं ने की टीकाकरण मांग

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। जिला न्यायायलय में कार्यरत अधिवक्ताओं ने कोरोना टीकाकरण की मांग करी है कोरोना के घातक को देखते हुवे बार संघ के सचिव दीपक रूवाली ने जिलाधिकारी को भेजे अपने पत्र में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुवे कहा कि कोविड काल के दौरान अधिवक्ताओं का न्यायालय परिसर में आना जाना लगा रहता है व इस दौरान वह परिसर में कार्यरत कर्मचारियों पुलिस कर्मियों गवाहों सहित वादकारियों के रोज संपर्क में आते है जिससे संक्रमण का खतरा कही अधिक बड़ जाता है लेकिन न्यायहित में सभी अधिवक्ता हर दशा में कार्यछेत्र पहुच अपनी उपस्थिति देते हुवे कार्य करते है रूवाली ने बताया कि पूर्व में बार के पदाधिकारियों द्वारा जिला न्यायाधीश से भी आग्रह किया गया जिसपर जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के वेक्सिनेशन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के लिये कहा गया है रूवाली ने जिलाधिकारी से जिले में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं के लिये जल्द से जल्द न्यायालय परिसर में वेक्सिनेशन कैम्प लगाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही ।

You cannot copy content of this page